माननीय सांसद महोदय आज में सोरो तीर्थ के संबंध में आप का बयान थोड़ी तसल्ली देने वाला है |

माननीय सांसद महोदय आज में सोरो तीर्थ के संबंध में आप का बयान थोड़ी तसल्ली देने वाला है :

माननीय सांसद महोदय आज में सोरो तीर्थ के संबंध में आप का बयान थोड़ी तसल्ली देने वाला है मगर सांसद जी सोरो तीर्थ की जनता अब घोषणा मैं नही वल्कि जमीनी स्तर पर तीर्थ का विकास और तुलसीदास के नाम पर अलग धन आवंटन से कम समझौते के मूड में नहीं है
मैंने तीर्थ वासियों की मांग को सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है जिसे स्वीकार करने की कृपा करे
नही तो महोदय फर्जी घोषणाएं तो पिछली कई बार हो चुकी है जैसे




(१) माननीय राजनाथ सिंह जी द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश रहते हुए सोरो तीर्थ स्थल की घोषणा की गई थी ढोलना में जिस पर आज तक कुछ नहीं हुआ
(२) माननीय उमा भारती केंद्रीय मंत्री द्वारा तीर्थ के विकास की फर्जी घोषणा इसकी गवाही उनके द्वारा स्थापित कलश आज भी पूर्व में स्थित है
(३) माननीय कल्याण सिंह जी द्वारा तीर्थ विका स और गौशाला के लिए फर्जी धन आवंटन की घोषणा सांसद रहते हुए जो आज तक पूरी नही हुई
(४) माननीय महेश शर्मा कैबिनेट मंत्री भारत सरकार की तीर्थ विकास के संबंध में फर्जी घोषणा जिसकी गवाह वराह भगवान के मंदिर में शिलान्नियास पट्टिका
(५) मा० योगी जी द्वारा पूर्व मे एटा आगमन पर सोरो तीर्थ को पर्यटन के रूप मे विकसित करने की घोषणा
कृपया तुलसी और तीर्थ हित मे शैयर जरूर करे|



Comments

Popular posts from this blog

Virat Kohli Biography | Virat kohali Record | Top 10 Batsman in tha world

Puwana Attack Latest News | AB Nhi Bachega Pakistan

Coronavirus live updates: 'White House-type' Covid test kits coming to India from US today