CM योगी आदित्यनाथ ने POK का लिया नाम तो सपा प्रवक्ता बोले इन्हें पता ही नहीं एयर स्ट्राइक कहां हुई?

CM योगी आदित्यनाथ ने POK का लिया नाम तो सपा प्रवक्ता बोले इन्हें पता ही नहीं एयर स्ट्राइक कहां हुई?

नई दिल्ली: 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी ने घेर लिया. मसला था कि योगी आदित्यनाथ ने पीओके में एयर स्ट्राइक होने की बात कह दी थी.  दरअसल योगी आदित्नयाथ ने ट्वीट कर कहा-पुलवामा का मास्टरमाइंड मारा गया. पूर्वोत्तर में एक ही सर्जिकल स्ट्राइक से सभी आतंकवादी कैंप समाप्त करने के साथ उरी सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से कश्मीर में आतंकवाद की कमर भी तोड़ दी गई है. 



दूसरे ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में अभी हाल ही में एयर स्ट्राइक के माध्यम से जो जोरदार कार्य मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, उसे देखते हुए देश में मोदी जी की सरकार एक बार फिर से बनेगी.इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए भाजपा गठबंधन मोदी जी के नेतृत्व में इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेगा. उत्तर प्रदेश 74 प्लस के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेगा, अमेठी और आजमगढ़ को भी भाजपा ही जीतेगी.



  

Comments

Popular posts from this blog

Akshay Kumar to play Prithviraj Chauhan in Chandraprakash Dwivedi’s next.|New Latest movie Prathaviraj chauhan

India vs Austrailia, 5th ODI,New Delhi 13 March 2019 Live

Narendra Modi biography in hindi | नरेंद्र दामोदरदास की जीवनी | Prime Minister of India